खेसारी लाल यादव के नवरात्री गानो को करवाया गया Deleted !


September 29, 2022

आजकल नवरात्रि का महीना चल रहा है नवरात्रि महीना हिंदू धर्म के हिसाब से मां दुर्गा का है इस महीने में मां दुर्गा के नव रूप की उपासना और पूजा की जाती है खास करके उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड में मां की नौ रूपों की मूर्तियां रखकर इनकी उपासना की जाती है इसी के साथ साथ भोजपुरी सिनेमा जगत में भी देवी गीत का ताता लग जाता है हर साल इस त्योहार पर भोजपुरी के तमाम बड़े और छोटे कलाकार मां की गुणगान करते नजर आते हैं.

भोजपुरी सिनेमा जगत के माने जाने अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव की इस साल दर्शकों के लिए काफी सारे देवी गीत गाने लाए हैं लेकिन इसके अलावा एक विवाद उनके साथ जुड़ गया जो उनके देवी गीत को यूट्यूब चैनल से डिलीट करा दिया गया खेसारी लाल इस घटना से काफी दुखी हैं और फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया उन्होंने बताया कि जो भी उनके साथ हो रहा है एक साजिश के तहत हो रहा है.

और उनको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है खेसारी के 3 गाने जो कि देवरा प्रसादी चेतना और भी दो देवी गीत उनके डिलीट हो चुके हैं इन गानों पर स्ट्राइक करवा दिया गया है इसकी जानकारी खेसारी लाल यादव ने नहीं दी कि किसने डिलीट करवाया है पर उनको इससे बहुत आहत हुई है लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि इसके अलावा खेसारी की और भी तमाम देवी गीत आ चुके हैं.

जिसका दर्शक आनंद ले सकते हैं लेकिन इस घटना पर खेसारी के फैंस भी काफी नाराज हैं कि कोई भी गायक किसी भी गीत को गाता है तो उसे काफी उम्मीद रखता है इसी के साथ साथ खेसारी लाल यादव आप सभी को आगे की जानकारी हमारे पोस्ट के माध्यम से बताते रहेंगे.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *