बीजेपी में शामिल होने के बाद निरहुआ का इंटरव्यू विरोधियों को लताड़ा


March 30, 2019

भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने नम्फ चॅनेल को इंटरव्यू देते हुए अपने बिचार सबके सके सामने रखते हुए बोले की आज पूरा देश चाहता है की माननीय नरेंद्र मोदी जी फिर से देश के प्रधान मंत्री बने अपने ही देश के कुछ लोग निजी स्वार्थ बस वो चाहते है की नरेंद्र मोदी जी फिर से प्रधान मंत्री ना बने और संजोग की बात देखिये हमारा पडोसी देश भी चाहता है पाकिस्तान भी चाहता है फिर से मोदी जी प्रधान मंत्री न बने और वही हमारे यहाँ के बिपक्ष के नेता भी छह रहे है वो भी पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे है, लेकिन मेरा ऐसा मानना है की नरेंद्र मोदी जी फिर से देश के प्रधान मंत्री बने और इसमें मेरा जो सहयोग होगा वो सहयोग देने के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.


१. जनता के बिच प्रधमिकता क्या रहेगी आपकी ?
मेरी जनता के बिच यही प्रधमिकता है मैं लोगो को बताना चाहता हु सच क्या है झूठ क्या है मैं उनसे अनुरोध करना चाहता हु की हमें जागना होगा हमें समझना होगा भेड़ चल में चलने से ये देश तर्रकी नहीं करेगा आप तरक्की नहीं करोगे आज आप कहते है बेरोजगारी ख़तम नहीं हो रही है बेरोजगारी तबतक ख़तम नहीं होगी जब तक आप भेड़ चाल में चलना बंद नहीं करेंगे.मेरे कहने से भी आप मत चलिए आप खुद अपने दिमाग से सोचिये हमारे देश और हमारी भलाई किसमे है अगर आपको लगता है श्री नरेंद्र मोदी से बढ़िया प्रधान मंत्री राहुल गाँधी या मायवती हो सकते है तो आप चुन लीजिये फिर देखिये हमरा देश कहा जाता है आपको बाद में पश्च्याताप ना करना पड़े इस लिए मैं आपको अभी से बता रहा हु मोदी जी बेहतर प्रधान मंत्री कोई और नहीं हो सकता.
दुनिया भारत के तरफ आँख उठाने से पहले उनकी नानी मर जाती है आज वो काँप रहे है पाकिस्तान तो था ही अब चीन की भी बोलती बंद हो गई है मोदी जी के वजह से आज हमारा देश यहाँ खड़ा हुआ है .

२. क्या वजह रही अखिलेश जी साथ छोड़ने की
अखिलेश जी मेरी कोई दुश्मनी नहीं है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हु पर मैं उनके विचारो से सहमत नहीं हु जैसा की माननीय नेता जी ने कहा था की वो भी चाहते है की फायर मोदी जी ही प्रधान मंत्री बने इस बात को अखिलेश यादव नहीं समझे अखिलेश जी की सोच ही गलत है मैं मायावती जी को प्रधान मंत्री के रूप नहीं देखना चाहता तो इस लिए मैं अखिलेश यादव के साथ नहीं हु.

अगर आपको ये इंटरव्यू देखना है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

ऐसी भोजपुरी की तज़्ज़ा तरीन खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है धन्यवाद . ( अमित कन्नौजिया )
https://www.facebook.com/Bhojpuriya/

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *