निरहुआ के राजनीती में आने के बाद क्या बोले खेसारी लाल


March 31, 2019

भोजपुरी सितारों के लगातार राजनीती में आने से भोजपुरी सिनेमा में भी हलचल सी मच गई है
हालही में निरहुआ ने बीजेपी ज्वाइन किया और बीजेपी ने उनको आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतारने वाली है और आपको बता दे की भोजपुरी के कुछ और स्टार है जो पहले से ही भारतीय जनता पार्टी का हाथ पकड़ चुके है इनसे से सबसे पहला नाम है मनोज तिवारी का जो भाजपा दिल्ली के संसद है और वही दूसरे सुपर स्टार रवि किशन है जिन्हो ने मोदी जी से प्रभावित होंगे बीजेपी का साथ पकडे है और तीसरे सुपर स्टार है पवन सिंह जिन्हो ने बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहड़ कर चुके है भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल अभी तक कोई पार्टी ज्वाइन नहीं किये है पर उन्हें ने हालही में एक इंटरव्यू में बताया.

१. भोजपुरी स्टार के बीजेपी में जाने पर आपकी क्या राय है
मनोज भइया मुझसे जब भी मिलते है वो बीजेपी के होक नहीं मिलते है अगर वो बीजेपी के होक मिलते तो सायद मैं उनसे नहीं मिलता वो एक कलाकार है एक अच्छे इन्शान है और मनोज भइया से मेरा अच्छा रिस्ता है और मेरा अच्छा रिस्ता लालू यादव से भी है मेरा अच्छा रिस्ता मोदी जी से भी है राहुल गाँधी से भी है अखिलेश जी है मायावती जी से भी है अगर मुझसे कोई किसी पार्टी से होक मिलेगा तो मैं उनसे नहीं मिलूंगा
और उनके चुनाव प्रचार में जाऊंगा तो पैसा लेके जाऊंगा मुझे माफ़ करिये वहा कोई वयक्तिगत चीजे नहीं है मान लजिए मेरे पापा ही है अगर वो कांग्रेस में चले गए और मैं बीजेपी में चला गया तो इसका मतलब ये नहीं की मैं उनका बिरोध करूँगा वो मेरे पिता जी है मैं उनका सम्मान करूँगा .

२.आप किस राजनीती पार्टी को सपोर्ट करेंगे
मैं किसी पार्टी का नहीं हु और ना मैं किसी एक इन्शान का हु और मैं सबका हु और सब मेरे है चाहे वो मनोज तिवारी हो , पवन सिंह या फिर रवि किशन मैं आज़ाद पंछी हु किसी भी डाल पे बैठ सकता हु .
अमित कन्नौजिया की रिपोर्ट भोजपुरी न्यूज़ टीम .

आप हमरे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है धन्यवाद.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *