रितेश पांडे की आवाज में रिलीज हुआ ‘बंसी बिरजू’ का दर्दभरा गाना ‘दिल के हमारे खुदा बडू तू’


September 2, 2021
बंसी बिरजू के ‘दिल के हमारे खुदा बडू तू’ गाने में प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह और सपना गिल का दर्द
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे की आवाज में जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो गाना मिलियन क्लब में शामिल हो जाता है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “बंसी बिरजू” का सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह और सपना गिल अभिनीत वीडियो गीत “दिल के हमारे खुदा बडू तू” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल भोजपुरी से रितेश पांडे की मधुर आवाज में जारी किया गया है . इस दर्द भरे गाने को रितेश पांडे और अलका झा ने गाया है। इस गाने की खास बात यह है कि चारों स्टार्स यानी प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह और सपना गिल की परफॉर्मेंस काफी अच्छी लग रही है. गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हाल ही में गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके पोस्टर में प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा सीरियस मूड में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही चांदनी सिंह और सपना गिल भी इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
फिल्म का निर्माण रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा ने किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म हंसी, संगीत, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। अभिनेता परवेश लाल यादव, काजल राघवानी और आदित्य ओझा की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बंसी बिरजू’ को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जिन्होंने जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी हैं।
आपको बता दें कि असल जिंदगी में भी सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा काफी अच्छे दोस्त हैं और इस फिल्म में उनकी जोड़ी ‘बंसी बिरजू’ के रूप में पहली बार पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और मारपीट काफी रोमांचक होगी, जो दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग होगी क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में ही इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री नजर आ रही है.
वर्ल्डवाइड चैनल और भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू प्रस्तुत करने वाले जितेंद्र गुलाटी रत्नाकर कुमार, निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा द्वारा निर्मित हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोड़ा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमन सिंह राजपूत हैं। , सुधा झा आदि। फिल्म के गीतकार हैं कुंदन प्रीत।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *