भोजपूरी पाच ऐसे सुपर स्टार्स की कहानी जिन्दोने अपने दम पर भोजपूरी में नाम कमाया


July 11, 2019
Khesari Lal Yadav Bhojpuri actor & singer

Khesari Lal Yadav Bhojpuri actor & singer

नंबर एक खेसारी लाल यादव वैसे तो खेसारी को भोजपूरी का दबंग सुपर स्टार कहा जाता है पर सुपर स्टार बनने से पहले दिल्ली में लिट्टी चोखा बेचते थे  लिट्टी चोखा बेचने के बाद उनको दिन का चार सौ से पाच सौ तक ही मिल पाता था और इसमे उनकी पत्नी भी मदद करती थी इसके बाद खेसारी बिहार लौट गए और वहा उन्होंने नाचना गाना शुरू किआ और आज खेसारी उस अवतार में है जहा उनके फैन्स उनको हमेसा एक अलग अवतार में देखते है आज वो भोजपूरी के सबसे बड़े सुपर स्टारों में से एक है

Manoj tiwari wiki

Manoj tiwari wiki

नंबर दो मनोज तिवारी एक किसान घराने में पले बड़े मनोज तिवारी को गायिकी में बचपन से ही रूचि थी और अमिताभ बच्चन को हमेसा परदे पे देखते थे मनोज ने अपनी पढाई’ बनारस के बी एच् यू से की अपनी पढाई के दौरान ही मनोज गाना भी सीखते थे लेकिन वह उनको कोई सफलता नहीं मिली उस वक्त मनोज टूट से गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साइकल चला के दूर दूर तक अपने गाने के माध्यम से प्रोग्राम करने लगे फिर उन्होंने एल्बम ननिकाला और मनोज सुपर स्टार बन गए मनोज तिवारी एक ऐसा नाम है जिन्होंने भोजपूरी को दूसरा जन्म दिया है

Ravi Kishan's film 'Cranky Durga' will be released on September 7

Ravi Kishan’s film ‘Cranky Durga’ will be released on September 7

नंबर तीन रवि किशन उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले जौनपुर जिले के रहने वाले रवि किशन का सफ़र आशान नहीं था रवि किशन ने परिवार से दूर रह कर मुंबई में संघर्ष किया रवि किशन ने वो दिन भी देखे है जब उनके पास सर पर छत नहीं था और उन्हों ने कई राते मुंबई के सडको पे सोके बिताये है जब रवि ने सोच लिया था की अब उन्हें कोई सफलता नहीं मिलने वाली है तो उसी दौरान उन्हें पीताम्बर फिल्म में मौका मिला और उसके बाद रवि धीरे धीरे आगे बढ़ने लगे फिर भोजपूरी में कदम रखे और सुपर स्टार बन गए रवि किशन ऐसे सुपर स्टार है जिन्हें सिर्फ भोजपूरी ही नहीं पुरे भारत में सम्मान दिया जाता है

Dinesh Lal Yadav Nirahua Wiki

Dinesh Lal Yadav Nirahua Wiki

नंबर चार दिनेश लाल यादव निरहुआ फ़िलहाल दिनेश भोजपूरी के सबसे बड़े सितारों में से एक है पर उनकी शुरुआत बहुत संघर्ष भरी रही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मध्यम परिवार से आते है निरहुआ के परिवार में उनके पिता , चाचा और बड़े चाचा के लड़के यानि विजय लाल यादव गाना गाते थे निरहुआ अपने पिता के साथ कलकता में ही रहते थे पर पढाई  पूरी होने के बाद वो अपने गाव गाजीपुर आ गए. निरहुआ ने एल्बम निकला जिस एल्बम का नाम था बुड़वा में दम बा और एल्बम सुपर हिट हुआ उसके बाद निरहुआ की दो हजार तीन में निरहुआ सटल रहे आया और उसके बाद उनकी किश्मत चमक गई और फिर फिल्मे में आने लगे दिनेश लाल यादव निरहुआ.

नंबर पाच पवन सिंह पवार स्टार पवन सिंह को आज कौन नहीं जनता पवन सिंह एक गायक अभिनेता और नेता भी है पवन सिंह भोजपूरी के सबसे सफल अभिनेता गायक में से एक है जिन्होंने अपनी गायिकी के दम पे भोजपूरी दर्शको का दिल जीता है और आज पवन सिंह जिस मुकाम पर भी है वो उनकी सची लगन और उनकी मेहनत का ही फल है पवन बिहार एक एक छोटे से गाव जोकहरी जिला आरा के रहने वाले है उनके पिता किसान थे पवन

Pawan Singh Bhojpuri Movie Satya 2

Pawan Singh Bhojpuri Movie Satya 2

ने अपनी पढ़ाई लिखाई आरा से ही की है पर उनके गायिकी में सबसे बड़ा हाथ उनके चाचा अजित सिंह का है आज पवन सिंह जो भी है अपने चाचा के वजह से ही है क्यों की पवन सिंह गायिकी के छेत्र में लाने वाले उनके चाचा ही है पवन का पहला एल्बम किसी स्टूडियो में रिकॉर्ड नहीं किया गया था . जब वो छोटे थे तब स्टेज शो करते थे तभी उनका गाना किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और दिल्ली में सूर्या कम्पनी में रिलीज करा दिया और पवन सिंह तभी से एल्बम करना शुरू कर दिए  और फिल्मो में आ गये.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *