रूप मेरे प्यार का का शुभ मुहूर्त धूमधाम से संपन्न किया गया इस फिल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश की पावन धरती गोरखपुर में


September 24, 2020

रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का का शुभ मुहूर्त धूमधाम से संपन्न किया गया। इस फिल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश की पावन धरती गोरखपुर में मानस कॉन्टिनेंटल होटल में विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया। तत्पश्चात गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई जा रही है। मेगा बजट की फिल्म बनाने की वजह यह है कि जब फिल्म प्रदर्शित हो तो दर्शकों को फ़िल्म में भव्यता दिखे, जिससे उनका मनोरंजन दोगुना हो जाय और दूसरी वजह यह भी है कि इससे भोजपुरी फिल्मों का स्तर काफी ऊंचा उठेगा।

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

गौरतलब है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म रूप तेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे हैं। फिल्म के निर्देशक का छायांकन दिलीप जान हैं। सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, निर्मल विवेक हैं।

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

मारधाड़ हीरा यादव का है। टेक्निशियन डीओपी जोगिंदर सिंह हुंदल पाजी हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, पवन यादव, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, हीरालाल यादव, डॉक्टर बी एम राय, एस डी गौतम, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास, सुरेश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, निखिल जयसवाल, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, ओजस दूबे, तेजस दूबे, नीरज महतो, निखिल सागर, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक आदि हैं।

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

Rup Mere Pyaar Ka Bhojpuri Film

उल्लेखनीय है कि साफ-सुथरी संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म से जुड़ी पूरी टीम सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं। सभी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और फिल्म के सफल होने की कामना की। फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के निर्माता गिरीश्वर दूबे ने कहा कि सबसे पहले मैं हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री बनाने की घोषणा किया है। हम लोग बहुत खुश हैं। माननीय योगी जी के आशीर्वाद से हम आज एक भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त करके गोरखपुर में ही शूटिंग शुरू कर रहे हैं। माननीय योगी जी का हम बहुत आदर सम्मान करते हैं। उनसे हमें बहुत प्रेरणा मिलती है। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। यह हमारी फिल्म रूप मेरे प्यार का एक साफ-सुथरी संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है। आगे भी हम भोजपुरी समाज और भोजपुरी संस्कृति को प्रस्तुत करने वाली भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे। भोजपुरी समाज से हम प्यार आशीर्वाद की कामना करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *