शुभी शर्मा और अंजना सिंह, की अर्धांगिनी का ट्रेलर लांच


July 25, 2019
सूरज सम्राट, अंजना सिंह, शुभी शर्मा  की अर्धांगिनी का ट्रेलर लांच शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट्स बैनर के अन्तर्गत निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी का ट्रेलर मुंबई के द व्यू प्रीव्यू थियेटर में लांच किया गया। केंद्रीय भूमिका में हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मुकम्मल स्थान बना रहे राईजिंग एक्शन स्टार सूरज सम्राट और उनका साथ दी हैं हॉट केक अंजना सिंह व ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा। सपोर्टिंग में संजय पांडेय, मनोज टाईगर, के के गोस्वामी, संजय वर्मा, अयाज खान, आनन्द मोहन, सकीला मजीद और स्पेशल सांग में पूनम दूबे हैं। इस मौके पर जहां पर फिल्म जगत के कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। फिल्म के ट्रेलर में जहां सस्पेंस बरकार है, वहीं फिल्म काफी दर्शनीय और संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म दिख रही है। प्रेम, स्नेह, रोमांच, एक्शन, इमोशन से भरपूर यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक है। ट्रेलर देखकर हर कोई तारीफ के पुल बांधा है और काफी दिनों बाद फैमिली ड्रामा फ़िल्म देखने को मिल रही है, यह भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में बदलाव के पहल में अग्रणी साबित होगी। ऐसा गणमान्य जनों का कहना है। इससे साफ पता चल रहा है कि भोजपुरी फिल्मों पर लग रहे आरोपों का यह फ़िल्म मुंहतोड़ जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि शिवांस फिल्म्स एंटरटेनमेंट्स प्रस्तुत फिल्म अर्धांगिनी के निर्देशक सूरज राजपूत हैं। फिल्म के नायक हैं सूरज सम्राट, जो निःसंदेह भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री के उदीयमान सितारे हैं। दोनों नायिका अंजना सिंह और शुभी शर्मा ने सूरज सम्राट का बखूबी साथ दी हैं। इस फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत हैं। लेखक रामचन्द्र सिंह हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय का है। गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिन्हा, पंकज प्रियदर्शी व अख्तर कैमूर के लिखे गीतों को संगीतकार अमन श्लोक ने मधुर संगीत से सजाया है। मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य ज्ञान सिंह, मयंक, संतोष सर्वदर्शी का है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार सूरज सम्राट, अंजना सिंह, शुभी शर्मा, संजय पांडेय, मनोज टाईगर, के के गोस्वामी, संजय वर्मा, अयाज खान, आनन्द मोहन, सकीला मजीद, सोनी पटेल, श्रद्धा नवल, शशिकांत सिंह, अमित पाल, दिनेश पांडे, आशुतोष चैबे, प्रिया, नीलम, साहबलाल धारी तथा स्पेशल सांग में पूनम दूबे का खूबसूरत जलवा दिखाई देगा।
गौरतलब है कि फिल्म अर्धांगिनी’ एक नारी प्रधान विषय वाली फिल्म है। इसमें एक नारी के जीवन में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन तथा एकदम नयी कहानी है। यह एक इमोशनल ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें काॅमेडी, एक्शन, रोमान्स आदि चीजों का समुचित मिश्रण है। फिल्म की शूटिंग बिहार स्थित कैमूर-रोहतास जिले के भभुआ में की गयी है, जोकि सूरज सम्राट का जन्मस्थान भी है। वे अपने गाँव और जिला का नाम रोशन कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *