Super Star रितेश पांडे की, जिन्होंने Blockbuster गाना ‘हैलो कौन’ भोजपुरी Music की दुनियां में इतिहास रच दिया है


August 14, 2020

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ( Bhojpuri Music ) के लिए आज का दिन गौरवांवित कर देने वाला दिन है। म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गाने ने सोशल मीडिया के बिग प्लेटफाॅर्म यूटयूब पर 600 मिलियन से भी अधिक व्यूज प्राप्त हुए हो। जी हां, हम बात कर रहें हैं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ( Ritesh Pandey ) की, जिन्होंने ब्लाॅकबस्टर गाना ‘हैलो कौन’ भोजपुरी म्यूजिक की दुनियां में इतिहास रच दिया है। इस गाने ने उनके के कॅरियर में चार चांद लगाते हुए उन्हें सफलता के सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर रितेश को तमाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हस्तियों सहित म्यूजिक इंडस्ट्री जगत से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है। भोजपुरी सिनेमा जगत के मेगास्टार व सांसद रवि किशन, मेगास्टार व सांसद मनोज तिवारी, जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पाॅवरस्टार पवन सिंह, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, समर सिंह, आदित्य मोहन, रानी चटर्जी, आम्रपाली दूबे, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, निधि झा आदि सितारों सहित भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सी गणमान्य हस्तियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Ritesh Pandey's Ludo Video Song in lock down crossed 18 lakh views in 1 day, Viral Hua Song

Ritesh Pandey’s Ludo Video Song in lock down crossed 18 lakh views in 1 day, Viral Hua Song

गौरतलब है कि रितेश पांडे ने इस ब्लॉक बस्टर गाना ‘हैलो कौन’ एक अलग अन्दाज में गाकर इतिहास रचा है। उनके मधुर स्वर में स्वर मिलाया फेमस सिंगर स्नेह उपाध्याय ने। इस गाने के वीडियो में भी उनकी जुगलबंदी देखने को मिलती है, जोकि मंत्रमुग्ध कर देती है।

इस गाने के गीतकार व संगीतकार आशीष वर्मा हैं। जबकि म्यूजिक अरेंजर आशीष वर्मा और कैलाश पांडे हैं। इस गीत में वीडियो निर्देशक सोनू वर्मा और आशीष यादव हैं, जिन्होंने बेहतरीन वीडियो का निर्माण किया।  कैमरामैन संतोष यादव हैं। इस गाने को भोजपुरी की लोकप्रिय म्यूजिक कंपनी रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है। इस म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर 10 दिसंबर 2019 को  रिलीज किया गया था, जोकि मात्र 8 महीने में ही 600 मिलियन व्यूज पार कर बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *