मौलापुर, नेपाल में बारह सौ वर्ष पुराना पुरातात्त्विक महादेव मन्दिर मिलने पर मधानी महायज्ञ व Filmy सितारों का जलसा


February 3, 2020

नेपाल में इस साल 2020 पर्यटन वर्ष मनाया जा रहा है। दुनियाँ भर के लोग वहाँ घुमने के लिए बेताब हैं और इस पावन अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ,आम्रपाली दूबे, गायिका इंदू सोनाली, नेपाली भोजपुरी गायिका सेलिना कुँवर, सन्तोष राज, केकी अधिकारी, विजय यादव निर्विज, सुनील पंडित, अर्जुन वी सी, सरिता साह, रचना सिवाकोटी इत्यादि 18 फरवरी को नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर में आ रहे हैं,

Bhojpuriyanews.com

Madhani Mahayagna and film stars galore when they find a twelve hundred year old archaeological Mahadev temple in Maulapur, Nepal

जहाँ पर बारह सौ वर्ष पुराना पुरातात्त्विक महादेव मन्दिर मिला है। उसी मन्दिर प्राङ्गण में भगवान महादेव की विशेष अनुष्ठान, मधानी महायज्ञ का आयोजना किया जा रहा है, जिसमें नेपाल के सम्माननीय राष्ट्रपति की विशेष उपस्थिति होगी। आइए इस पावन अवसर पर सुन्दर देश के नगरी मौलापुर चलें और मधानी महायज्ञ में सहभागी बनें। जहाँ पर दिन में सम्मानीय राष्ट्रपति की उपस्तिथि में महादेव की आराधना की जायेगी और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें खूब मस्ती और धमाल होगा। इस आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद माननीय प्रभु साह ज्यु को दिया जाता है। साथ ही आयोजक मौलापुर नगरपालिका और एस.राज प्रोडक्शन्स को भी धन्यवाद दिया जाता है।

Bhojpuriyanews.com

Madhani Mahayagna and film stars galore when they find a twelve hundred year old archaeological Mahadev temple in Maulapur, Nepal

कार्यक्रम स्थल : पुरातात्विक महादेव मंदिर प्रांगण, मौलापुर, पनौरा,रौतहट है। रौतहट जिला के मौलापुरस्थित इस मन्दिर में 2076 फागुन 6 गते (18 फरवरी 2020) को होने वाले मधानी महायज्ञ के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए महायज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए आप सभी का हार्दिक आमंत्रण है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *