इन पांच फिल्मो ने खेसारी लाल यादव को बनाया Bhojpuri का सुपर Star || Khesari Lal Yadav Top 5 Movies


February 2, 2020

भोजपुरी इंडस्ट्री महान कलाकारो से भरी पढ़ी है और उन्ही अभिनेताओ मे से एक है ख़ेसारी लाल यादव जो की अपने लाजबाब गायकी और अपने अभिनय के लिए पूरे देश मे प्रषीद है इन्होने अपने करियर मे कई पुरुस्कार जीते है इसलिए आज हम इस रिपोर्ट में खेसारी लाल यादव के उन पांच फिल्मो के बारे में बतायंगे जिन फिल्मो के कारन खेसारी लाल के जिंदगी में आया नया मोड़ और वो बन गए भोजपुरी के सुपर स्टार आखिर कौन सी है वो फिल्मे आइये जानते है

Bhojpuriyanews.com

Bhojpuri Movie Nagin

नंबर पांच नागिन  खेसारी लाल यादव की फिल्म नागिन 2013 में रिलीज हुई थी ये एक रोमांटिक , कॉमेडी एक्शन फिल्म थी जिसका निर्देशन राजकुमार र पांडेय ने किया था इस फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया आपको बता दे की ये फिल्म में 2013 में सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई और कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किये थे

Bhojpuriyanews.com

A Balma Bihar Wala Khesari Lal Yadav Movie

नंबर चार बलमा बिहार वाला खेसारी की बलमा बिहार वाला खेसारी की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मो में से एक है ये फिल्म  2013 में आई थी इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आये थे खेसारी लाल और अक्षरा सिंह खेसारी और अक्षरा की जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की

नंबर तीन संघर्ष खेसारी की संघर्ष 2018 में रिलीज हुई थी अपने लगत से चार गुना कमाई करने वाली फिल्म संघर्ष सुपर हिट रही और 2018 की सबसे सुपर हिट फिल्मो की लिस्ट में दर्ज हो गई

नंबर दो साजन चले ससुराल खेसारी लाल यादव की ये पहली फिल्म थी  इस फिल्म को 2010 में रिलीज किया गया था और ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी सुपर हिट साबित हुई इस फिल्म में खेसारी और स्मृति सिन्हा लीड रोल में दिखे खेसारी की एक्टिंग और गानो को दर्शको ने खूब पसंद किया

नंबर एक मेहँदी लगा के रखना खेसारी की ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के सभी कलकारों ने अच्छी भूमिका निभाई लेकिन इस फिल्म में खेसारी की एक्टिंग के सब दीवाने हो गए इसी फिल्म से खेसारी ने दुनिया को बता दिया की वो एक अच्छे गयाक के साथ साथ अभिनेता भी है ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।अगर वीडियो पसंद आया तो लाइक शेयर जरूर करे , चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले और खेसारी लाल की इन फिल्मो में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद है कमेंट कर के जरूर बताये.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *