लोगो को सदियों तक याद रहेगी भोजपुरी की ये दस फिल्मे || Bhojpuri Top Ten Movies Ever


January 1, 2020

आज हम बात करेंगे भोजपुरी उन फिल्मो के बारे में जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा जगत में इतिहास रच दिया और बात दिया की भोजपुरी सिनेमा भी किसी बॉलीवुड से कम नहीं है और ये वही फिल्मे है जिन्होंने भोजपुरी फिल्मो का मतलब ही बदल दिया अगर आप पचास साल बाद भी इन फिल्मो को देखेंगे तो भी उतना ही आपको प्रभावित करेंगी

नंबर दस पे है बंधन ( Bandhan Bhojpuri ) जब सबसे बिस्वाद उठ चूका था की भोजपुरी से की भोजपुरी ( Bhojpuri ) वाले कभी इमोशनल फिल्मे बना ही नहीं सकते उस टाइम पर इस फिल्म ने एंट्री मारी थी काफी काम बजट की फिल्म होने के बाद भी इस फिल्म ने अचछा बेवशाय किया खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा ने अपने दमदार परफॉमेंस से दर्शको को रोने पर मजबूर कर दिया था और उनका दिल जीत लिया

नंबर नौ बिदेशिया ( Bideshiya ) दिनेश लाल यादव निरहुआ और छवि पांडेय स्टारर बिदेखिया एक ऐसी फिल्म है जिसमे उत्त्तर प्रदेश और बिहार के वो लोग जो अपना और अपने परिवार के पेट के लिए जो बिदेशी बन के अपना घर छोड़ के दूर शहर चले जाते है इस फिल्म के गानो को लोगो ने खूब पसंद किया और गांव देहात से शहर तक को इस फिल्म में कवर किया गया था

नंबर आढ़ सात सहेलिया ( Saat Saheliya ) इस फिल्म में पहली बार इतनी हीरोइनों को लेकर किसी भोजपुरी फिल्म का निर्माड किया गया था निरहुआ के साथ सात हीरोइनों ने जो रंग जमाया था वो देखने लायक था इस फिल्म में कॉमेडी कूट कूट कर भरी हुई थी और एक ऐसी कहानी थी जिसे गांव के किसानो से जोड़ कर बनाया गया था निरहुआ इस फिल्म में अपने देसी अंदाज में नजर आये थे जिसने दर्शको को खूब लुभाया था

नंबर सात पर है गुंडईराज ( Gunairaaj ) इस फिल्म को दर्शको ने पवन सिंह पहली बार एक गुंडे के रोल में देखा था की एक गांव का लड़का कैसे लोगो के बहकावे में आगे अपना भविस्य ख़राब कर लेता है इस फिल्म में पवन सिंह के इमोसनल सीन भी थे जो रुला देते है और ये फिल्म पवन सिंह की बेहतरीन फिल्मो में से एक है

नंबर छे परिवार ( Pariwar Bhojpuri ) अबतक की सबसे अच्छी पारिवारिक फिल्मो में एक है परिवार इस फिल्म के बारे में क्या बात करू आप खुद ये सीन देख लीजिये जिसने भी देखि वो वो रो दिया है इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन है जिसे देख कर पूरा परिवार एक साथ रो देगा

नंबर पांच पर है भइया के साली ओढ़निया वाली ( Bhaiya Ke Saali Odhniya Wali ) पवन सिंह और शुभी शर्मा की इस फिल्म ने बहुत सारे लोगो को अपने भइया के साली से प्यार करने पर मजबूर कर दिया था इस फिल्म ने भोजपुरी जगत को एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म दी जो की इसके पहले कभी नहीं आई थी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर भइया के साली ओढ़निया ने खूब नए रिकॉर्ड बनाये और इस फिल्म के गानो ने खूब धूम मचाये

नंबर चार मेहँदी लगा के रखना ( Mehndi Laga Ke Rakhna ) अगर हम भोजपुरी की बात कर रहे है तो इस फिल्म को कोई कैसे भूल सकते है नोटबंदी जैसे समय में भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और खेसारी ने फिर से एक बार साबित कर दिया था की वो कितने अच्छे अभिनेता है और इस फिल्म में खेसारी के बाद किसी का सबसे बड़ा योगदान था तो वो है अवदेश मिश्रा खेसारी और अवदेश मिश्रा की जबर्दस्त एक्टिंग ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए

नंबर तीन निरहुआ रिक्शावाला ( Nirahua Rikshawala )  इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा जगत को एक नया सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक मुकाम दिया इस फिल्म से भोजपुरी जगत में अपनी छलांग मार दी और भोजपुरी को भी एक अलग पायदान पर खड़ा कर दिया

नंबर दो पर है निरहुआ हिंदुस्तानी ( Nirahua Hindustani ) एक समय ऐसा लग रहा था की अब भोजपुरी सिनेमा डुब जायेगा क्यों लम्बे समय से भोजपुरी फिल्मे परदे पर टिक नहीं पा रही थी और डायरेक्टर्स – प्रोडूसर्स भोजपुरी को छोड़ के भाग रहे थे तभी आई निरहुआ हिंदुस्तानी इस फिल्म में निरहुआ के साथ पहली बार नजर आई आम्रपाली दुबे सिनेमा हाल के अंदर दर्शको को हँसा हँसा के लोट पोट कर दिया था और काफी समाय के बाद ऐसी फिल्म दर्शको को देखने को मिली थी इस फिल्म के बाद भोजपुरी ने फिर पिकप पकड़ लिया इस फिल्म के साथ दूसरे स्थान पर एक और फिल्म है राजा बाबू इस फिल्म ने भी दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया

नंबर एक पर है ससुरा बड़ा पैसावाला ( Sasura Bada Paisawala ) अगर भोजपुरी को पुनः जीवित किया है तो मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की इस फिल्म ने किया क्यों की इस फिल्म में म्यूजिक अच्छा है कॉमेडी है और एक अच्छी कहानी है इस फिल्म ने कुल लगत पांच लाख दी और पचास लाख से ज्यादा की कमाई की वो भी सिर्फ सिनेमा घरो से तब तो इंटरनेट का भी जमाना नहीं था इस फिल्म के बाद लोगो को पता चला की भोजपुरी फिल्मे भी बनानी चाहिए और इसमें भी धाम है.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *