खेसारी लाल यादव इन चीजों के बिना नहीं रह सकते


August 5, 2023

खेसारी  लाल यादव का जनम १५ मार्च १९८६ में हुआ जिन्हे पेशेवर रूप से खेशारी लाल यादव के नाम से जाना जाता है यह  भोजपुरी  के सबसे बड़े सिंगर है यह एक भारतीय अभिनेता ,गायक ,नर्तक और मॉडल है जो भोजपुरी इंडस्ट्री में में काम करते है इनको पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम माल बेटाइल मेला से मिली और इनकी पहली भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल से भोजपुरी फिल्म के जगत के सितारे बन गये खेसारी अपनी गायकी भोजपुरी भाषा का उपयोग करते है खेसारी लाल प्रारम्भ से ही लोक गायक के साथ एक अच्छे नर्तक भी रहे है

इन चीजों की बिना नहीं रह सकते  खेसारी लाल यादव परिवार ,जिम ,अभिनय गायकी ,भोजन

खेसारी लाल यादव जिम के बिना नहीं रह सकते वे अपनी बॉडी के मसल को टोन करने और कैलोरी बर्न करने के लिए अपने वर्कआउट रूटीन में पुशअप इंक्लिने डम्बलप्रेस एक्सरसाइज आदि को शामिल करते है इसके अलावा वे प्रोटीन रिच का सेवन करते है जिसे उनकी बॉडी फिट रहे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

खेसारी लाल यादव का अभिनय गायकी और सुपरस्टार बनने का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है अपना घर परिवार चलाने के लिए उन्होंने  लिटी चोखा तक बेचा है अपने अभिनय के सुरुवाती दौर में उन्होंने नाच और आर्केस्टा में भी काम किया है खेसारी बचपन में भैंस चराया करते थे और यही वजह की आज भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं बल्कि भारत में इनके अभिनय गायकी के दीवाने है इसलिए वो अभिनय गायकी के बिना नहीं रह सकते

खेसारी लाल यादव को खीचिड़ी और लिटी खाना पसंद है लिटी और चोखा युपी और बिहार का लोकप्रिय भोजन है और जाहिर है की उनका फेवरेट भी है  वे कहते है के खिचड़ी के लिए जितनी फायदेमंद है उनकी एक फिल्म भी लिटी चोखा है उतनी ही स्वादिष्ठ भी खेशारी कहते है की अगर आप संतुस्ट होते है तो इंसान भी संतुस्ट रहता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

खेसारी लाल अपने परिवार से बहुत प्यार करते है जिस गरीबी में खेसारी रहे कभी उनका परिवार उनका साथ नहीं छोड़ा  खेशारी लाल यादव के शादी चंदा देवी से हुई है  और उनके तीन बच्चे है दो बेटे (युगराज, ऋषब यादव )और एक बेटी (कृति यादव)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *