राम मंदिर के फैसले पर इन भोजपुरी कलाकारों ने दी बधाई जय श्री राम


November 9, 2019

आज का दिन भारत के इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ड है क्यों लगभग पांच सौ साल से चल रहे राम जन्म भूमि विवाद पर फैसला आ गया है और इसमें सुप्रीमकोर्ट ने सभी पक्छो में ध्यान रखते हुए फैशला सुनाया है और इसी के साथ श्री राम भक्तो में ख़ुशी की लहार दौड़ गई है ऐसी बिच कॉर्ड के फैसले के बाद भोजपुरी अभिनेताओं और कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की है

भोजपुरी के सुपर स्टार और बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो डाले है जिसमे वो राम भजन गाते हुए नजर आये और सभी भारत वासियो को श्री राम भक्तो की जीत की बधाई दी और भोजपुरी गायिकी के सर मौर पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक एक पोस्ट किये जिसमे लिखे है आज दिनांक ९ नवम्बर २०१९ को माननीय सरोवचम न्यालय में श्रीराम जन्मभूमि प्रकारड पर पाहुप्रतिचित निर्दय आया है मैन पवन सिंह आप सभी से विनम्र निवेदन करता हु की माननीय स्रोवाचम न्यालय द्वारा दिए गए निर्दय को सर्वोपरि मान कर किसी भी प्रकार के तीखा-टिपडी किये बिना सन्ति पुरद्ध ढंग से आदेश स्वीकार करे और देश सन्ति भाई चारा बनाये रखे

These Bhojpuri artists congratulated Jai Shri Ram on the decision of Ram Mandir

These Bhojpuri artists congratulated Jai Shri Ram on the decision of Ram Mandir

वही रवि किशन ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरा देश तहे दिल से स्वीकार करता है!
हम सब मिलकर सौहार्द और प्रेम बनाएं रखें! भारतीय गणतंत्र परिपक्व, प्रतिष्ठित और परम्परागत मूल्यों के साथ ,लम्बी गौरवशाली यात्रा का साक्षी है।जिसमें विश्व बंधुत्व और शांति, उसका सांस्कृतिक मूल आधार है।हम उसी संस्कृति एवं संवैधानिक व्यवस्था के अनुगामी है,उसी आचरण का परिचय देंगे.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *