भोजपुरी भाषा को सबसे आगे देखना चाहती हैं Actress गुंजन पंत


December 11, 2019

छह दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री गुंजन पंत भोजपुरी की समकालीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार है।कार्डियोलॉजिस्ट बनने का सपना लिए भोपाल की गुंजन पंत ने नूतन कॉलेज से पढ़ाई की, पर डांस के उनके इंट्रेस्ट के कारण जैसे ही उन्हें म्यूजिक एलबम और एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिले तो गुंजन एक्ट्रेस बन गईं। सावधान इंडिया जैसे कई हिंदी सीरियल्स में काम कर चुकी गुंजन को भोजपुरी संस्कृति से प्यार हो गया है। गुंजन कहती हैं अब हम भोजपुरी अच्छे से जान गए हैं। 12 साल से भोपाल से दूर भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुकीं गुंजन को भोजपुरी भाषा, गाने और कल्चर से इतना लगाव हो गया है कि वे हिंदी फिल्मों में स्ट्रगल करने के लिए भी मना करती हैं। बातचीत के क्रम गुंजन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों का भविष्य उज्जवल है आज भोजपुरी फिल्में हिंदी के समानांतर अपना बाजार तेजी से बना रही हैं ।उन्होंने कहा कि जब फिल्म स्टार से ज्यादा स्टोरी पर आधारित होगी तो दर्शकों को ज्यादा पसंद आएंगी ।भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता दुअर्थी संवाद पर उन्होंने कहा कि सब पर बाजारवाद हावी है हर चीज की एक लक्ष्मण रेखा होती है उस लक्ष्मण रेखा को पार करने की इजाजत किसी को नहीं है। एक कलाकार होने के नाते भोजपुरी भाषा को सबसे आगे देखना चाहती हैं.अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ये इश्क बड़ा बेदर्दी है पर चर्चा करते हुए गुंजन ने कहा कि फिल्म लव स्टोरी है इसमें रोमांस है थ्रिल है सस्पेंस है कॉमेडी है फिल्म में वे राधा का किरदार कर रही फिल्म के हीरो रोहित राज कृष्णा बने हैं जबकि रानी चटर्जी मीरा। एक आती है कि जिंदगी में एक बार हर एक इंसान को प्यार होता है। 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी गुंजन ने कहा कि फिल्म लक्ष्मण रेखा उनकी सबसे यादगार फिल्म है पिछले 12 वर्षों से भोजपुरी सिनेमा में वे पूरी शिद्दत के साथ सक्रिय हैं । हिंदी फिल्मों के ऑफर आने के बावजूद अरे भोजपुरी में काम करती रहेंगी।एक्शन क्वीन मधुबाला और अपरिचित शक्ति उनकी आने वाली हिंदी फिल्में हैं ।उनकी बहू प्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म यादव पान भंडार भी जल्द ही रिलीज होने वाली है विनय आनंद दिनेश लाल यादव निरहुआ पवन सिंह खेसारी लाल रोहित राज यादव के साथ ऑनस्क्रीन खुद को वे सहज पाती हैं नवोदित कलाकारों के साथ काम करने से भी उन्हें गुरेज नहीं।भोजपुरी फिल्मों से दर्शकों की बेरुखी पर उनका कहना है कि एक ही परिपाटी की कहानी और फिल्मों में एक ही तरह है गाने देखते-देखते दशक ऊब चुके है।भोजपुरी का बड़ा दर्शक वर्ग है लेकिन उनकी पसंद के हिसाब से फिल्म नहीं बन रही है इसी कारण से लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे है ।गुंजन ने कहा कि बिहार में सिनेमाघरों की स्थिति कस्बाई इलाके में बेहद ही खराब है घुटन के माहौल में दर्शक सिनेमाघरों की तरफ नहीं रुख कर रहे हैं । सरकार को भोजपुरी फिल्मों को टैक्स में छूट भी देनी चाहिए ।

Gunjan Pant

Gunjan Pant

भोजपुरी में फाइनेंसरों की कमी नहीं है भोजपुरी फिल्मों की कहानियां हिंदी फिल्मों से कॉपी की गई होती है जिस कारण से दर्शकों की रुचि भोजपुरी फिल्मों से हट रही है। पूरी ईमानदारी से भोजपुरी के परिवेश के अनुरूप फिल्म बनाई जाए तो सिनेमाघरों की तरफ दर्शक भारी तादाद में आना शुरू करेंगे ।कहानी की डिमांड के हिसाब से सब कुछ हो तो फिल्म चलेंगी। यूं ट्यूब और भोजपुरी एल्बम को भी भोजपुरी सिनेमा के गिरते व्यवसाय का प्रमुख कारण मानती हैं। गुंजन कहती है कि अगर कलाकार अपने टैलेंट के बल पर भोजपुरी सिनेमा में आए तो जरुर सफल होंगे अच्छे और बुरे लोग सभी जगह हैं लेकिन अगर आपके अंदर टैलेंट है और जोश जुनून से लबरेज हैं तो आपको मंजिल जरुर मिलेगी आप अपने काम पर ध्यान दीजिए लोग खुद ब खुद आपके पास चलकर आएंगे ।बिहार के साथ अपने लगाव के बारे में गुंजन कहती हैं कि वो आज जिस मुकाम पर हैं वह बिहार और भोजपुरी भाषा भाषी लोगों का ही प्रेम और दुलार है भले उनकी जन्म भूमि बिहार नहीं है लेकिन कर्मभूमि बिहारी ही है। बिहार के लोगों का कर्ज वेनहीं उतार सकती यहां के लोगों का मिलनसार स्वभाव स्नेह प्यार अपनी ओर आकर्षित करता है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *