भोजपुरी की पहली बायोपिक फ़िल्म है मुकद्दर का सिकंदर


September 19, 2019
कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म मुकद्दर के बाद जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ पहली बार सत्य घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी की पहली बॉयोपिक फिल्म है। यह फिल्म उनकी पिछली सभी फिल्मों से काफी अलग और भव्य पैमाने पर बनाई गई है।  इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है।  फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ एक बॉयोपिक है, जिनका किरदार दिनेशलाल यादव निरहुआ जीवंत कर रहे हैं। उनकी नायिका यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे हैं। साथ में एंग्रीयंगमैन शमीम खान का किरदार भी काफी अलग है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म को दीवाली के मौके पर एक साथ पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्‍म दिवाली के अवसर पर रिलीज होगा। फिल्म का ट्रेलर जल्‍द ही यूट्यूब पर जारी किया जायेगा। एस. के.फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले  बनी इस फिल्‍म के वसीम खान हैं।

Washim Khan & Dineshlal Yadav Nirahua - Muqaddar Ka Sikandar

Washim Khan & Dineshlal Yadav Nirahua – Muqaddar Ka Sikandar

फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं।  फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय,  नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी का है।  मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, अयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, गोरी नागोरी, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं।

गौरतलब है कि वसीम खान ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मेगास्टार व सांसद मनोज तिवारी, शमीम खान, रानी चटर्जी स्टारर भोजपुरी फिल्म अंधा कानून, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, शमीम खान, काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म मुकद्दर सहित हिन्दी फिल्म शमीम खान स्टारर सॉरी डैडी आदि कई हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों निर्माण वे पिछले दस सालों से करते आ रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *