राम जे पटेल Direction प्रेम सिंह और श्रुति राव Shiv Kashi का मुहूर्त संपन्न


January 22, 2020

भोजपुरी सिने जगत में राउडी हीरो के नाम से फेमस  प्रेम सिंह एक के बाद एक नया धमाल करते रहते हैं और सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इसी क्रम में कुशल फिल्म निर्देशक राम जे पटेल निर्देशित इनकी एक और नई फिल्म शिव काशी का शुभ आगाज हुआ है, जिसका भव्य मुहूर्त मुंबई के व्यंजन हॉल में भव्य पैमाने पर धूमधाम से किया गया। केंद्रीय भूमिका में राउडी हीरो प्रेम सिंह हैं और नायिका श्रुति राव हैं। एक्टिव फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी शिव काशी के निर्माता राजा बाबू हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक राम जे पटेल संभाल रहे हैं। लेखक रंजीत राजपूत हैं। फिल्म का मधुर व कर्णप्रिय संगीत बना रहे हैं संगीतकार छोटे बाबा। मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन गुरजंट सिंह का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में प्रेम सिंह, श्रुति राव, उमेश सिंह, साहब लालधारी, सोनू यादव, जे के चौहान आदि हैं। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म जगत से जुड़ी बहुत सी नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद थीं। सभी ने फिल्म के शुभ मुहूर्त के लिए बधाइयां दी और फिल्म की सफलता के लिए मुक्त कंठ से कामना की।

Shiv Kashi - Bhojpuri Film - Muhurt

Shiv Kashi – Bhojpuri Film – Muhurt

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन फिल्म शिव काशी के मुख्य किरदार को सजीव बनाने के लिए प्रेम सिंह काफी मेहनत करते हुए जिम में खूब पसीना बहाया है, जिससे किरदार के साथ वे न्याय कर सके और दर्शक उनके इस किरदार को वर्षों तक याद रखें। इस फिल्म में प्रेम सिंह के साथ बतौर गायिका व नायिका जलवा बिखेर रही सिनेतारिका श्रुति राव खूब धमाल करने वाली हैं। फिल्म में प्रेम और श्रुति की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को काफी लुभाने वाली है। इसका अंदाजा फिल्म के मुहूर्त में ही लग गया, जहां ब्लैक ड्रेस में प्रेम सिंह नजर आ रहे थे तो वहीं पिंक साड़ी में श्रुति राव कयामत ढा रही थीं। फिल्म के मुहूर्त के समय हीरो हीरोइन का एक साथ फोटो सेशन के दौरान बरबस ही लोग कह पड़े वाह जी वाह क्या जोड़ी है, यह जोड़ी वाकई रुपहले परदे पर कयामत ढाने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग मार्च महीने में भव्य एवं रमणीय लोकेशन पर शुरू की जाएगी। फिल्म के बारे में अधिक जानकारी अति शीघ्र दी जाएगी।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *