पवन सिंह के इस गाने की कॉपी कर के कल्लू बन गए सुपर स्टार


June 30, 2019

लोग हमेसा कहते है अगर भोजपुरी फिल्म सिनेमा में हिट होना है तो इंडस्ट्री में अच्छे कनेक्शन होने चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर इस धारणा को गलत साबित करने की ताकत रखते है और आज हम ऐसे ही एक शानदार सिंगर और अभिनेता के बारे में बात करेंगे
जिसने इस धरना को तो गलत किया साथ ही साथ अपने खुद के टैलेंट के दम पर लाखो नहीं बल्कि करोडो फैंस बनाये साथ ही साथ अपनी लाइफ स्टोरी से लोगो को मोटीवेट भी किये है

Arvind Akela Kallu First Album & Song

Arvind Akela Kallu First Album & Song

आज हम बात कर रहे है भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू के बारे में जिनका जन्म वैसे तो बहुत साधारण परिवार में हुआ लेकिन उन्होंने खुद के मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही नाम बना लिया कल्लू का जन्म २६ जुलाई 1997 बक्सर के अहिरौली जैसे छोटे गांव हुआ वैसे कल्लू के परिवार में उनके पिता को छोड़ के किसी को भी गीत संगीत पसंद नहीं था कल्लू के पिता जी एक रंगमंच में काम करते थे जिसके कारन उनको भी गाना गाने का भूत सवार हो गया कल्लू बचपन से भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के गाने सुनते थे और उनके गाने गाते थे कल्लू की पढाई लिखाई कुछ खाश नहीं हो पाई पर उनको क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था

कल्लू उस समय पवन सिंह से बहुत प्रभावित थे कल्लू का पहला एल्बम गवनवा कइहा ले जइबा ना इस गाने को ( बी सीरीज ) कम्पनी द्वारा रिलीज किया गया था आपको बता दे की कल्लू के इस गाने को पवन सिंह के गाने महाबोधि ये राजा गाने के धुन पर बनाया गया था और कल्लू का ये गाना हिट भी हुआ था

Arcind Akela Kallu Child wood Photo

Arcind Akela Kallu Child wood Photo

कल्लू अपने गांव से 200 किलोमीटर दूर अपने पापा के साथ मोटरसिकिल से सुबह 4 बजे गाने की रिकॉर्डिंग करवाने जाते थे फिर वापस लौट के रियाज भी करते थे इस तरह उन्होंने अपनी गायिकी को अपनी मेहनत के दम पर तरासे है कल्लू एक मात्र ऐसे सिंगर है जो सबसे कम उम्र में ही लोगो ने उनको सुपर स्टार बना दिया मात्रा 7 वर्ष की उम्र से वो गाना गा रहे है लगभग 11 साल से वेव कम्पनी के लिए एलबम्स दे रहे है.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *