शंकर का स्पेशल Song फिल्माया गया तृषा खान किया Special एपीरिएंस


March 7, 2020

एक्शन स्टार यश कुमार और करोड़ों दिलों की धड़कन निधि झा स्टारर भोजपुरी फिल्म शंकर का स्पेशल गाना मुंबई के मढ़ स्थित रशियन विला स्टूडियो में फिल्माया गया। इस स्पेशल गाने में सिनेतारिका तृषा खान ने मनमोहक ठुमका लगाया है। गाने में विलेन ग्रुप सुशील सिंह, राजकपूर शाही, राधे मिश्रा ने ताल से ताल मिलाया है। यह गाना भोजपुरिया सिनेप्रेमियों के बीच फुल टू धमाल मचाने वाला है। फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, चुनार, किला एवं अन्य कई रमणीय एवं पर्यटन स्थलों पर की गई है। यश एंड राज बैनर तले इस फिल्म का निर्माण बड़े लेबल पर किया जा रहा है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक बनाई जा रही है। संपूर्ण पारिवारिक, स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण, एक्शन, इमोशन से भरपूर है यह फिल्म। दर्शकों के लिए यह फिल्म फुल एंटरटेनिंग है।

Action song Yash Kumar and millions of heartthrob Nidhi Jha starrer Bhojpuri film Shankar's special song filmed in Mumbai studio

Action song Yash Kumar and millions of heartthrob Nidhi Jha starrer Bhojpuri film Shankar’s special song filmed in Mumbai studio

गौरतलब है कि यश एंड राज इंटरटेनमेंट प्रस्तुत एवं लयराना मोशन पिक्चर्स कृत फिल्म शंकर के निर्माता राकेश सिंह हैं। सह निर्माता यश राज शर्मा हैं। निर्देशक सूरज कुमार गिरी हैं, जिन्होंने बहुत बेहतरीन फिल्म का निर्देशन किया है। लेखक साजिद मलिक व शमशेर सेन हैं। संगीतकार एस कुमार, ओम झा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, फणीन्द्र राव, यादव राज हैं। छायांकन डीके शर्मा व विपिन प्रसाद, संकलन गिरीश सिंह, नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन, मारधाड़ दिनेश यादव, कला राज वर्मा का है।

Shankar - Title Launch - Director Suraj Gir

Shankar – Title Launch – Director Suraj Gir

कार्यकारी निर्माता सुमित सिंह हैं। प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर यादव, राज किशोर शर्मा  मुखिया, पंकज नंदानी, लाईन प्रोड्यूसर अमित कुमार हैं। मुख्य भूमिका में यश कुमार, निधि झा, सुशील सिंह, राज कपूर शाही, राधे मिश्रा, किरण यादव, विनोद मिश्रा, जेपी सिंह, विद्या सिंह, रतनेश बरनवाल आदि हैं। स्पेशल एपीरिएंस तृषा खान ने किया है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *