Real घटना पर आधारित भोजपुरी Film छैला संदु के वास्तविक किरदार में Rahul Singh नजर आने वाले हैं


March 7, 2020

भोजपुरी सिनेमा के बदलाव की कड़ी में शामिल रीयल घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म छैला संदु के वास्तविक किरदार में राहुल सिंह नजर आने वाले हैं। उनका एक फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे ग्रामीण परिधान पहने हुए हैं और हरी पत्तियों से आच्छादित ढोलक गले में लटकाए भाव विभोर दिख रहे हैं।

Second Look of Bhojpuri Film Chaila Sandu has been launched. The second poster of the film features protagonist Rahul Singh, heroine Tanu Sri

Second Look of Bhojpuri Film Chaila Sandu has been launched. The second poster of the film features protagonist Rahul Singh, heroine Tanu Sri

गौरतलब है कि रीबेल हीरो राहुल सिंह सुपरहिट भोजपुरी फिल्म प्लेटफार्म नंबर 2 के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वह एक ऐसे किरदार को जीवंत कर रहे हैं, जोकि छैला संदु का वास्तविक ऐतिहासिक किरदार है। छैला संदु – ए ट्राईबल लव स्टोरी के केंद्रीय पात्र छैला संदु के जीवन पर आधारित यह फिल्म है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राहुल सिंह काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ तनु श्री अपनी मोहक अदा से दर्शकों का मन मोह लेंगी। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु बनाई की गई है। यह फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी व संपूर्ण पारिवारिक है।

Trailer for Rahul Singh and Cinestar Tannu Shree Chaila Sandu will be launched soon

उल्लेखनीय है कि जय श्रीकृष्णा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म छैला संदु – ए ट्राइबल लव स्टोरी  का ट्रेलर जल्द ही लांच होने वाला है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखंड के खूबसूरत क्षेत्रों में की गई है। फिल्म के निर्माण की बात की जाये तो यह फिल्म हर पहलू पर काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माई गयी है। फिल्म के निर्माता राजेंद्र बगड़िया हैं। सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन हैं।फिल्म के निर्देशक संजय आर निषाद हैं, जिन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म की मेकिंग किया है। लेखक मनोज कुमार शर्मा हैं।

Chhaila Sandu - Rahul Singh & Tanu Shree

Chhaila Sandu – Rahul Singh & Tanu Shree

संगीतकार उमेश मिश्रा तथा गीतकार मुकेश सावन हैं। छायांकन इमरान अंसारी, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सुयोग रिजाल, कला सतीश गिरी का है। फिल्म प्रचारक समरजीत सिंह व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, तनु श्री, आनंददेव मिश्रा, उदय श्रीवास्तव, गोपाल राय, माया यादव, आशा चौहान, राहुल सिंह राज, उज्ज्वल कुमार रॉकी, अरविन्द सावन, पंकज सिंह बिट्टू आदि हैं। स्पेशल सांग में आकांक्षा दूबे जलवा बिखेरने वाली हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *