प्रदीप पांडे चिंटू की अवेटेड फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को होगी


June 6, 2019

रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। फिल्‍म रिलीज को पूरी तरह‍ से तैयार है और इस समर यह भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। ये कहना फिल्‍म ‘नायक’ के डायरेक्‍टर – प्रोड्यूसर रमना मोगली का। उनकी मानें तो यह फिल्‍म भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली है, क्‍योंकि फिल्‍म की कहानी और मेकिंग एक अलग ही लेवल का है। मेरी भोजपुरी के दर्शकों से अपील की कि 21 जून को पूरे परिवार के साथ फिल्‍म देखने जरूर नजदीकी सिनेमाघरों में जायें, क्‍योंकि फिल्‍म साफ सुथरी है।

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘नायक’ के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब रेस्‍पांड किया है। अब तक इसे 1,952,866 बार देखा जा चुका है। फिल्‍म में चिंटू पांडे के अपोजिट तेलगू की चर्चित अदाकारा पावनी नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्‍ट्री ट्रेलर में बेहद जच रही है। इसको लेकर रमना मोगली ने कहा कि चिंटू की अदकारी का जवाब नहीं, लेकिन हमने इस फिल्‍म में गबरू भोजपुरिया सुपर स्‍टार के साथ तेलगू की ब्‍यूटी को लांच किया है। जो अब तक दर्शकों को खूब पसंद आया है। उम्‍मीद है फिल्‍म में भी दोनों का जलवा खूब देखने को मिलेगा। अनिल कपूर की फिल्‍म की तरह‍ इस फिल्‍म में भी चिंटू पांडे का दुग्‍धाभिषेक होने वाला है। साथ ही फिल्‍म में साउथ और भोजपुरी के मिश्रण लाजवाब होगा। विलेन के किरदार में प्रभाकर हैं।

रमना ने कहा कि हमारी फिल्‍म का संगीत और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों को दोबारा हॉल में जाकर फिल्‍म देखने को मजबूर कर देंगे। गौरततलब है कि फिल्‍म ‘नायक’ 21 जून को रिलीज होने वाली है, जिसके पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। लेखक राजेंद्र भारद्वाज, संकलन लाल जी यादव, गीत प्यारे लाल यादव, आज़ाद सिंह, सुमित चंदवंशी, संदीप साजन, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मधुकर आनंद हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार (राजू), एक्‍शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, डायलॉग लालजी यादव और इ एम पी किशोर कुमार का है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *