अर्धांगिनी के अब सूरज – द रिवेंजर मैन का शुरुआत


April 25, 2019

शिवांश फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर बनने वाली पहली भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी की शूटिंग पूर्ण होने के बाद अब एक और भोजपुरी फिल्म के निर्माण की घोषणा की गई है। जिसका भव्यमुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के एक पार्टी हाल में धूमधाम से किया गया। इस भोजपुरी फिल्म का नाम सूरज – द रिवेंजर मैन है। फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार पाल व शशिकांत सिंह हैं। यह एक एक्शन पैक्ड पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी। फिल्म की नायिका एवं अन्य कलाकारों का चयन जारी है। विदित हो कि फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर प्रमोद पांडेय, दिलीप यादव, केके गोस्वामी, देव सिंह, मधु सिंह राजपूत, सोनी पटेल, सिप्पी सिंह, सुबोध सेठ, दिनेश यादव, पंकज प्रियदर्शी, आशुतोष चौबे, अमन श्लोक, संजय कुमार सहित बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत हैं। सह निर्माता दिनेश कुमार पांडेय तथा लेखक रामचन्द्र सिंह हैं। फिल्म सूरज – द रिवेंजर मैन की मुख्य भूमिका में डेशिंग हीरो सूरज सम्राट हैं। इस फिल्म में कुल 8 गाने हैं।

उल्लेखनीय है कि शिवांश फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. की पहली भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी की शूटिंग समाप्त हो चुकी है तथा पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेजी से किया जा रहा है। आगामी जून 2019 में अर्धांगिनी के रिलीज होने के बाद दूसरी फ़िल्म सूरज – द रिवेंजर मैन की शूटिंग शुरू की जायेगी। फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत ने कहा कि फिल्म के हीरो सूरज सम्राट बहुत ही मेहनती और मंझे हुए कलाकार हैं। फ़िल्म के नायक सूरज सम्राट ने बताया कि अर्धांगिनी के बाद अब इस फ़िल्म में भी मेरी पॉवरफुल भूमिका है। जिससे मेरी एक अलग पहचान बनने वाली है। फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार पाल व शशिकांत सिंह ने बताया कि फिल्म अर्धांगिनी की मेकिंग से हमें बहुत बड़ा अनुभव मिला है। अर्धांगिनी में उन्होंने कमाल का अभिनय किया है। अंजना सिंह, शुभी शर्मा सहित सभी कलाकारों ने भी बहुत ही उम्दा अभिनय किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *