Shivani Singh Bhojpuri singer story: गरीब परिवार की लड़की और स्कूल से वायरल हुई शिवानी सिंह की कहानी


October 15, 2023

Bhojpuri News: सरकारी स्कूल में गाना वायरल हुई शिवानी सिंह (Shivani Singh) अब एक शो के लिए लेती हैं दो से ₹300000 शिवानी सिंह बिहार के बक्सर जिला की रहने वाली हैं आज इस रिपोर्ट में बात करेंगे शिवानी सिंह कैसे बनी भोजपुरी की सुपरस्टार गायिका।

Shivani Singh

शिवानी बिहार ( Bihar )के बक्सर जिले की रहने वाली हैं आपको बता दें कि शिवानी जब 12 साल की थी और प्राइमरी स्कूल में अपने अध्यापकों द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने पर स्कूल के कार्यक्रम में गाना गाते वक्त उनका वीडियो वायरल हो गया था बक्सर के एक प्राइमरी स्कूल से निकलकर आज भोजपुरी की टॉप गायिका बन चुकी है शिवानी सिंह शिवानी सिंह के पिता एक आम इंसान हैं जो अपने परिवार का गुर्जर बसर करने के लिए रोजी-रोटी चलाने के लिए मजदूरी तक किया करते थे पर शिवानी सिंह की सफलता के पास से उनके पूरे परिवार का काया पलट हो गया और आज पूरा परिवार उनके सुख शांति से रह रहा है।

Shivani Singh

Shivani Singh

बात करते हैं शिवानी सिंह के उसे गाने के बारे में जिस गाने को गाकर वायरल हो गई थी दरअसल उसे गाने का नाम था कर्ज न कबो मैं आप के भारी हो इसी गाने को गाते हुए शिवानी सिंह ने प्राइमरी स्कूल में लोगों का दिल जीत लिया था उनके अध्यापक द्वारा उसे वीडियो को बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया गया था जिसके बाद धीरे-धीरे यह गाना इतना वायरल हुआ कि भोजपुरी के बड़े से बड़े सुपरस्टार उनके साथ गाना गाने लगे और यह भोजपुरी की टॉप सिंगर की लिस्ट में आ गई।

शिवानी सिंह भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी गाना गा रहे हैं उनके गाने मिलियन में जा रहे हैं लोग उनकी आवाज को खूब पसंद कर रहे हैं और आए दिन वह गायकी के साथ-साथ खूब पैसे कमा रहे हैं।

FAQs:

Shivani singh bhojpuri mp3 song download

https://www.jiosaavn.com/artist/shivani-singh-songs/hFnhnZWU0nA_

Bhojpuri gana

Shivani singh sent gamkauwa

Shivani singh bhojpuri video song download
भोजपुरी गाना डाउनलोड
https://wynk.in/u/SjryUmy0V
Shivani singh instagram
https://www.instagram.com/shivanisinghpersonal999/
Shivani singh new bhojpuri song 2023

Shivani singh bhojpuri singer age

Shivani Singh Birthday : 01/01/2010

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *