Shikha Global एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मराठी फिल्म रॉम कॉम को मिली Bumper Opening


October 24, 2019

शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मराठी फिल्म रॉम कॉम को सिनेमाघरों में बंपर ओपेनिंग मिली है, जिससे फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री व निर्मात्री धड़कन गर्ल उपनाम से फेमस शिखा मिश्रा की यह पहली मराठी फ़िल्म है, जोकि रोमांटिक कॉमेडी लव स्टोरी है। फिल्म की पूरी शूटिंग हमने औरंगाबाद के विभिन्न रमणीय स्थलों पर किया है। फिल्म की प्रजेंटर व शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की ओनर शिखा मिश्रा ने बताया कि हमारी मूवी हाउसफुल जा रही है, इससे मुझे बहुत खुशी है। शूटिंग के समय औरंगाबाद के लोगों का बहुत सपोर्ट मिला है।उनका हमारी टीम की तरफ से मैं धन्यवाद देती हूँ। हमारी फिल्म रॉम कॉम युवा जनरेशन को काफी पसंद आ रही है। रोमांटिक कॉमेडी होने की वजह से ही फिल्म का नाम रॉम कॉम रखा गया है। फिल्म के नायक रीयल लाइफ में भी  काफी नटखट हैं, वे ऑफ कैमरा भी कॉफी शरारत व मिमिक्री करते रहते हैं और वही रीयल अभिनय फिल्म के किरदार में भी दिख रहा है, जो दर्शकों को काफी एंटरटेनमेंट करता है। फिल्म की नायिका की पहली फिल्म है, उन्होंने जीवंत अभिनय करके अपने किरदार में जान फूंक दिया है। फिल्म के निर्देशक गोरख जोगदंडे ने कहा कि मैं लंबे समय से एक अच्छी फिल्म मराठी में बनाना चाह रहा था। वह चाहत इस फिल्म से पूरी हुई है। महाराष्ट्र के सौ सिनेमाघरों में  यह फिल्म जहां भी लगी है, वहां फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। दर्शक फिल्म देखकर खूब आनंद उठा रहे हैं। फिल्म के नायक विजय ने कहा कि औरंगाबाद की लैंग्वेज सीखना हमारे लिए काफी इंट्रेस्टिंग रहा है।

Bhojpuri Actress Shikha Mishra Marathi Film Ram Com

Bhojpuri Actress Shikha Mishra Marathi Film Ram Com

औरंगाबाद के स्थानीय लोगों के साथ रहना, उनकी बोली और रहन-सहन सीखना बहुत अलग अनुभव रहा। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में फिल्म की पूरी यूनिट ने बड़ी शिद्दत से काम किया है, जिसका रिजल्ट रुपहले परदे पर दिख रहा है। फिल्म की नायिका ने बताया कि बड़े परदे की यह मेरी पहली फिल्म है। इस फिल्म से मेरा सपना सच होने के समान है। फिल्म की स्टोरी औरंगाबाद पर आधारित है। इसलिए डायरेक्टर गोरख सर ने हम लोगों का वर्क शॉप औरंगाबाद में  ही कराया था, जिससे हमें औरंगाबाद के कल्चर और लैंग्वेज अपने आपको ढालना काफी आसान रहा। इस फिल्म में काम करके मैं बहुत खुश हूँ। उल्लेखनीय है कि शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत व ड्रीम लॉन्चर एंटरटेनमेंट निर्मित मराठी फिल्म रॉम कॉम 18 अक्टूबर से पूरे महाराष्ट्र में सौ सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। यह फिल्म फुल एंटरटेनिंग, रोमांटिक व कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म के निर्माता सचिन शिंदे हैं। कथाकार व निर्देशक गोरख जोगदंडे हैं। सहनिर्माता सुशील शर्मा हैं। प्रस्तुति शिखा मिश्रा की है। संगीतकार साजन पटेल व अमेय नारे हैं। गीतकार रमेश भालेराव हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस फ़िल्म का म्यूजिक राईट्स लिया है। मुख्य कलाकार विजय गीते, मधुरा वैद्य, किशोर कदम, छाया कदम, असित राजिद, अंतरा पाटिल, श्वेता नाइक एवं फकीरा वाघ हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *