संजय निषाद करेंगे एक साथ तीन फिल्मों का निर्माण


January 17, 2019

विगत एक दशक से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय फिल्म निर्माता संजय निषाद अब एक साथ तीन भोजपुरी फिल्में बनाने जा रहे हैं। यह तीनों फिल्में सिनेप्रेमियों का काफी मनोरंजन करने वाली हैं। संजय निषाद जब भी कोई फिल्म का निर्माण करते हैं तो फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो, इसका ध्यान रखते हैं। निषाद प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जाने वाली फिल्मों के नाम क्रमशः बीर कुंवर, मोहरा और वतन है। फिल्म बीर कुंवर के निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक संजय लंकेश भारद्वाज हैं। फिल्म मोहरा का निर्देशन सुशील कुमार उपाध्याय करेंगे। लेखक संजय राय हैं। फिल्म वतन के निर्देशक पराग पाटिल तथा लेखक संजय ‘लंकेश’ भारद्वाज हैं। तीनों फिल्मों के संगीतकार छोटेबाबा बसही हैं। तीनों फिल्मों के सितारे दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, सोमलाल यादव, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, देव सिंह, संजय लंकेश भारद्वाज, काजल निषाद आदि होंगे। गौरतलब है कि संजय निषाद की बतौर निर्माता पहली भोजपुरी फिल्म हम हईं मुन्ना भईया थी, जिसके सितारे सुशील सिंह, अनारा गुप्ता थे। दूसरी फिल्म दिल तोहरा प्यार में पागल हो गईल थी, जिसमें सोम यादव व अनारा गुप्ता मुख्य भूमिका में थे।

इसके अलावा और भी कई फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह को लेकर फिल्म लोहा पहलवान का निर्माण किया था। नव वर्ष के शुरुआत में बतौर निर्माता फिल्म टकराव रिलीज होने वाली है। निर्माणाधीन मेगा बजट की जुबलीस्टार निरहुआ स्टारर फिल्म महाबली की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है। इसके अलावा तीन नई फिल्मों के निर्माण कार्य अति शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बेली पार, भौआ पार, कालीस्थान के मूल निवासी संजय निषाद सन 1999 में मुंबई आकर आशा चन्द्रा के एक्टिंग क्लास ज्वाईन कर अभिनय की बारीकियां सीखी और फिल्म इंडस्ट्री एवं फिल्म के निर्माण की बारीकियों को जाना और समझा तथा कई फिल्मों में उन्होंने जानदार अभिनय भी किया था। कुछ समयोपरांत उन्होंने निश्चय किया कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करना चाहिए ताकि भोजपुरी माटी की खुशबू और भोजपुरी सिनेमा का जुड़ाव हो सके। बतौर फिल्म निर्माता संजय निषाद ने पहली भोजपुरी फिल्म हम हईं मुन्ना भइया का निर्माण किया। तब से अब तक वे लगातार निर्माण में सक्रीय होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए हैं।

संजय निषाद की जीवन संगिनी काजल निषाद  अभिनेत्री, फिल्म निर्मात्री,  राजनेत्री, कवियित्री हैं। फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ ही वे राजनीति में भी सक्रीय हैं।  वे कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक हैं एवं विधान सभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।  संजय और काजल अपने जिला और क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। यही वजह है कि वे दोनों दंपत्ति फिल्म और राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि संतकबीर नगर से काजल निषाद लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली हैं। कांग्रेस पार्टी से उनका टिकट कंफर्म होने का आश्वासन मिल चुका है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *