भोजपुरी सिने संगीत जगत को एक अलग पहचान दिलाने वाली सुप्रसिद्ध Music Company Worldwide Records Bhojpuri ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के 13 मिलियन Subscriber पूरे हो गए हैं


February 29, 2020

भोजपुरी सिने संगीत जगत को एक अलग पहचान दिलाने वाली सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के 13 मिलियन सब्स्क्राइबर पूरे हो गए हैं। जिसे लेकर कंपनी से जुड़ा हर कोई काफी ख़ुशी महसूस कर रहा है, साथ ही सभी सब्सक्राइबर में ख़ुशी की लहर है। वर्ल्डवाइड कंपनी के द्वारा अभी तक जितनी भी फिल्मों के ऑडियो-वीडियो राइट्स लिए गए हैं, वे सभी फिल्में हिट तो कोई सुपरहिट रही हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष 2018 में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्माण की गई भोजपुरी फिल्म संघर्ष भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बदलाव की लहर लेकर आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Worldwide Records Bhojpuri

Worldwide Records Bhojpuri

उस फिल्म ने रूठी हुई महिला दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में लाने का काम किया था। इसके साथ ही साथ कंपनी के द्वारा बैक टू बैक कई नई फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। जो इस वर्ष एक के बाद एक रिलीज की जाएगी। फिलहाल कम्पनी द्वारा निर्मित की गई पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र होली पर रिलीज होने वाली है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स कंपनी के चैनल के 13 मिलियन सब्स्क्राइबर पूरे होने के इस उपलब्धि पर कंपनी के ओनर एवं फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *