भोजपुरी Actor राकेश मिश्रा का बड़ा खुलासा। गाड़ी न मिलने के वजह से हुई धनंजय मिश्रा की मौत


June 5, 2020

कल यानि चार जून को भोजपुरी के महान संगीतकार धनंजय मिश्रा का मुंबई में देहांत होगया अभी तक उनके मित्यु की वजह का पता नहीं चला है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े खास लोगो का कहना है की मुँह से खून निकलने की बाद उनकी मौत हुई। जब से ये खबर लोगो को पता चली है पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत सोक में है कल उनका मुंबईआ में उनके परिवार द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

Rakesh Msihra

Rakesh Msihra

इसी भोजपुरी भोजपुरी अभिनेता व् गायक राकेश मिश्रा ने धनंजय मिश्रा की मौत को भोजपुरी इंडस्ट्री और खुद की लापरवाही बताई उनका कहना है अगर कोई भी भोजपुरी कलाकार समय पर उनकी मदद कर देता तो उनकी जान बच जात। राकेश ने आज एक फेसबुक पर पोस्ट डाली है जिसमे वो काफी भावुक नजर आये और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगो पर अफ़सोस जाहिर करते हुए बोले की हम लोगो एक गाड़ी का इंतजाम नहीं कर पाए जिसके कारन धनंजय मिश्रा जी हमारे बिच नहीं रहे। निचे दी गई जानकारी राकेश मिश्रा द्वारा फेसबुक पर लिखी गई है।

Dhananjay Mishra the great composer of Bhojpuri left everyone Kajal could not stop crying

Dhananjay Mishra the great composer of Bhojpuri left everyone Kajal could not stop crying

😭😭😭😭😭😭😭मैं जो लिखने जा रहा हूं शायद मुझे भी नहीं पता है कि मैं क्या लिखने जा रहा हूं वह एक कड़वा सत्य है जिसको मैं कभी नहीं भूल सकता आपके साथ वही हुआ जो कभी हम किताबों में पढ़ते थे कहानी एक रात की यह विधाता का खेल नहीं तो और क्या है रात 9:00 बजे से आंख मिचोली की कहानी शुरू हुई आपके साथ और सुबह 9:00 बजे वह खत्म हो गया आपके ऑफिस पर काम करने वाला लड़के के साथ मैं पूरी रात ऑनलाइन रहा पूरी रात खबर लेता रहा आपके साथ काम करने वाला लड़का रात भर एक गाड़ी के लिए बोलता रह गया मैं अपने घर आरा में बैठकर मुंबई में गाड़ी का प्रयास करता रह गया लेकिन यह विधाता के खेल देखिए कि आपको पूरे रात हॉस्पिटल ले जाने के लिए एक गाड़ी नसीब नहीं हुई सुबह जब आप का जनाजा निकला तो गाड़ियों की लाइन लग गई मुझे तो बस इतना पता है कि आप मुझे अनाथ करके चले गए

Dhananjay Mishra the great composer of Bhojpuri left everyone Kajal could not stop crying

Dhananjay Mishra the great composer of Bhojpuri left everyone Kajal could not stop crying

क्योंकि मैंने आपको जिस रूप में जब भी ढूंढा एक बाप के रूप में एक मां के रूप में एक दोस्त के रूप में एक भाई के रूप में एक संगीत के रूप में एक गीत के रूप में आपने हमेशा मेरा उंगली पकड़कर मुझे साथ दिया कल आपके जाने के बाद मुझे हिम्मत नहीं थी कि मैं अपनी बात लिखूं या पोस्ट कर सकूं बहुत संभालने के बाद आज मैंने अपनी बात जो सत्य घटना मेरे आंखों के सामने हुई है वह मैं आपके चाहने वाले और सभी भोजपुरी श्रोता के बीच में रख रहा हूं कि आप की घटना कोई ऐसे वैसे नहीं हुई है चाहे यह समय की लापरवाही कहिए यह हम सब की लापरवाही कहिए या हमारी मजबूरी कहिए क्षमा कितना भी मांगे तो वह कभी क्षमा योग्य भी नहीं हो सकता लेकिन मेरी आपसे एक शिकायत रह गई कि आपने किसी को एक मौका तक नहीं दिया खुद से मिलने का भी जब आप चले गए तो पूरी दुनिया ने सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम हर जगह बहुत भावना भावनात्मक पूर्ण बातचीत किया लेकिन जब आप जिंदा थे आपको जरूरत थी कुछ नहीं हो पाया यही तो विधाता का खेल है हम सब हार गए असर तो रहेगी असर तो रहेगी मेरे जीवन पर आपकी बात की नहीं भूलूंगा मैं कहानी आखिरी रात की और मैं आपका एक बेटा होने के नाते एक भाई होने के नाते आप नहीं हैं लेकिन पूरे भोजपुरी समाज से वादा करता हूं कि मैं आपके पूरे परिवार के साथ एक बेटे की तरह एक परिवार की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏.

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *