Bhojpuri Film अभिनेत्री शिखा मिश्रा की पहली Marathi Film का प्रदर्शन 18 अक्टूबर से


October 14, 2019
भोजपुरी फिल्म जगत में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी धड़कन गर्ल सिनेतारिका शिखा मिश्रा ने अभिनेत्री के साथ साथ फिल्म निर्मात्री भी बन गई हैं। उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म धड़कन का निर्माण करने के बाद अब मराठी फिल्म के निर्माण में भी  सक्रिय हैं। प्रोडक्शन हाउस शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट बैनर की ओनर शिखा मिश्रा ने मराठी फ़िल्म रॉम कॉम के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत व ड्रीम लॉन्चर एंटरटेनमेंट निर्मित मराठी फिल्म रॉम कॉम आगामी शुक्रवार 18 अक्टूबर को रिलीज की जा रही है। इस फिल्म के कथाकार व निर्देशक गोरख जोगदंडे हैं। निर्माता सचिन शिंदे हैं। सहनिर्माता सुशील शर्मा हैं। प्रस्तुति शिखा मिश्रा की है। यह रोमांटिक व कॉमेडी फिल्म है। संगीतकार साजन पटेल व अमेय नारे हैं। गीतकार रमेश भालेराव हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस फ़िल्म का म्यूजिक राईट्स लिया है। मुख्य कलाकार विजय गीते, मधुरा वैद्य, किशोर कदम, छाया कदम, असित राजिद, अंतरा पाटिल, श्वेता नाइक एवं फकीरा वाघ हैं।

Pawan Singh's heroin Shikha Mishra threatens to rap

Pawan Singh’s heroin Shikha Mishra threatens to rap

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री व फ़िल्म निर्मात्री शिखा मिश्रा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखकर मिसाल कायम कर रही हैं। उत्तराखंड, हरिद्वार की रहने वाली शिखा मिश्रा  को मिस उत्तराखंड फोटो जनिक भी चुना जा चुका है। उन्होंने बिना किसी गॉड फादर के फ़िल्म जगत में मुकम्मल स्थान बनाया है। दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर अभिनेत्री हैं। शिखा मिश्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म से की थी, किंतु वे लगभग सभी क्षेत्रीय भाषा में काम करते रहना चाहती हैं। उनके होम प्रोडक्शन शिखा ग्लोबल एंटरटेनमेंट बैनर तले आने वाले दिनों में वे मराठी के अलावा भोजपुरी, गुजराती एवं और भी कई क्षेत्रीय भाषाओं के साथ साथ बॉलीवुड में भी समय समय पर फिल्म निर्माण करती रहेंगी। उनके प्रोडक्शन हाउस से जो भी फिल्में बनेंगी,

Bhojpuri Actress Shikha Mishra Marathi Film Ram Com

Bhojpuri Actress Shikha Mishra Marathi Film Ram Com

वे हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती रहेंगी। निर्मात्री के साथ-साथ अभिनेत्री होने के नाते वे आने वाली फिल्मों में अभिनय भी करती हुई भी रुपहले पर्दे पर नजर आती रहेंगी। फिलहाल अभी उनका पूरा ध्यान इस मराठी फिल्म के रिलीज पर केंद्रित है। उम्मीद है कि मराठी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी उनकी सफलता का परचम लहराएगा।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *