हुकुमदेव नारायण यादव के इस भाषण को सुन कांग्रेस की साँस फूलने लगी || Hukumdev Speech IN Parliament


January 11, 2021

भाजपा नेता श्री हुकुमदेव नारायण यादव का वो भाषण जिसने कांग्रेस को पोल्ल लोल दी पॉलिअमेंट में हुकुमदेव ने पूरी सभा के बिच कहा की आज दिल्ली की सरकार की दृष्टि की बात हो रही है उस वक्त आपकी दृष्टि कहां थी नरेंद्र मोदी की दृष्टि कहां है और नरेंद्र मोदी उस गरीब मां के पेट से जन्म लेकर आए हैं।

नरेंद्र मोदी ने उस तकलीफ को अपनी मां की पेट सही सहा है नरेंद्र मोदी का कहना है उन माताओं को सशक्त करो और सफल करो मजबूत करो और आज किसान का बेटा सीमा पर लड़ता है सबसे ज्यादा लड़ता है और वही मरता है लेकिन जब उसके मां को सबसे कम खाना मिलता था तो मुझे बहुत तकलीफ होती थी।

नरेंद्र मोदी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं उनको कोटि-कोटि माताओं की ओर से धन्यववाद देता हु माताओ को खुराक देने का काम किया है कोटि कोटि का धन्यवाद करता हूं कांग्रेस में हमेसा से कही पर निगाहें कहीं पर निशाना वाली बात होती ह।

https://youtu.be/xIJ2-JE4cZM

दिल्ली में आए दिन ठेला चलाते फुटपाथ के नीचे सोते पेड़ के नीचे सोते सबसे ज्यादा किसान के बेटे ही रहते हैंसबसे ज्यादा पूर्वी उत्तर भारतीय रहते हैं फुटपाथ पर सोता है एक पेड़ के नीचे जन्मते है वही शादी होती हैइस देश में बहुत बड़े बड़े लोग है जो हनीमून मनाने स्विजरलैंड जाते हैं और गरीब के बेटे हनीमून पेड़ के नीचे मनाते हैं

और उसी पेड़ के नीचे रहते हैं कांग्रेस ने इसपर कभी सोचा क्यों नहीं आप लोगो ने इस लिए नहीं सोचा क्यों की आपका चरित्र ऐसा ऐसा था आपका करैक्टर ऐसा थाmनरेंद्र मोदी इस वर्ग से आए हैं जिनका कैरेक्टर ऐसा है इसीलिए इस वर्ग की वह चिंता करते हैं मैं धन्यवाद देना चाहूंगा नरेंद्र मोदी को उन्होंने ही इस युद्ध को आमंत्रित किया है ना जाने इस युद्ध का परिणाम क्या होगा युद्ध का परिणाम निकलेगा और अच्छा निकलेगा देश अब जाग गया है

देश के पचासी परसेंट लोग नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े हैं देश के 15 परसेंट लोग जो युद्ध के बीच में खड़े हैं नरेंद्र मोदी जी ने कई योजनाएं चलाई हैं जिससे वह क्षमता समान चलाने का कार्य कर सके। सब तो ठीक है लेकिन हिंदुस्तान की अमीरी गरीबी में फर्क क्यों हुआ कांग्रेस के सरकार में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *