तिरंगा लेकर रानी चटर्जी और रजनीकांत ने कहा – आई लव माय इंडिया


August 14, 2018

कल 15 अगस्‍त को आजाद भारत की 72वीं सालगिरह है। इसको लेकर देशभर में जश्‍न का माहौल है। इससे देश की फिल्‍म इंडस्‍ट्री भी अछूती नहीं है। तभी तो भोजपुरी फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की अदाकारा भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी और डेब्‍यूडंट अभिनेता रजनीकांत तिरंगा झंडा लेकर देश की आजादी के जश्‍न को धूम – धाम से मानने की तैयारी कर चुकी हैं। इसलिए दोनों ने कहा भी – आई लव माय इंडिया। रानी की मानें तो उन्‍हें गर्व है कि वे भारत जैसे महान देश की निवासी हैं, जो विविधताओं से भरा देश है। यहां का इतिहास स्‍वर्णिम है, तो भविष्‍य और भी सुनहरा बनाने का मद्दा इस देश के लोगों में है। भारत का तिरंगा झंडा उन्‍हें हर बार गौरवान्वित करता है। वे बार – बार भारत भूमि पर ही जन्‍म लेना चाहेंगे, क्‍योंकि उन्‍हें इस देश से बेइंतहा मोहब्‍बत है।

वहीं, रजनीकांत ने कहा कि बचपन से आज तक उनका सर कभी झुका तो इस तिरंगे झंडे के नीचे झुका है। वरना उनका सीना अपने तिरंगे को आसमान में लहराते देख कर पुलकित हो उठता है। हमें पुरखों ने जो 72 साल आजादी की नेमत दी है, उसे जश्‍न के रूप में मनाना उन्‍हें बेहद अच्‍छा लगता है। बता दें कि रानी चटर्जी और रजनीकांत इन दिनों फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंगपूरी हो चुकी है। फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला और निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्‍म में रानी चटर्जी ,रजनीकांत के अलावा संजय पांडेय,आदित्य मोहन ,भावना सिंह चौहान ,अनूप अरोरा ,समर्थ चतुर्वेदी ,सोनू पांडेय ,नगीन वाडिल ,बी.आर.शाहु ,ग्लोरी मोहन्ता ,सुधाकर मिश्रा,शुशील कुमार आदि मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। गीतकार प्‍यारे लाल और आजाद सिंह है। लेखक मनोज पांडेय, एक्‍शन प्रदीप खड़के, नृत्‍य निर्देशक महेश आचार्य व विजय राम और डीओपी शिवा चौधरी हैं। सबों ने देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *