खेसारी लाल यादव बनें कुली


November 17, 2018

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुली बनकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को कहा था सारी दुनिया का बोझ हम उठाते है। इसके बाद कॉमेडी के बादशाह निर्देशक डेविड धवन और अभिनेता गोविंद ने कुली न.1 बना के एक नया इतिहास रच दिया था और अब भोजपुरी इंडस्ट्री में प्रकृति फिल्म के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ है, जिसकी शूटिंग रांची में शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म की कहानी बॉलीवुड में बनी दोनों ही फ़िल्म की कहानी से अलग है। भोजपुरी फ़िल्म ‘कुली नंबर वन’ के निर्देशक लाल बाबू ने बताया कि पहली बार 1983 में निदेशक मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म कुली का निर्माण किया था फ़िल्म सुपर हिट थी उसके बाद गोविंदा को लेकर 1995 में निर्देशक डेविड धवन के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ आई थी जिस समय गोविंदा सुपर स्टार थे। पर इस भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’इन दोनों फिल्मों से कोई लेना देना नहीं है। फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में एक अनाथ बच्चे के संघर्ष के कहानी है। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से अलग है। इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव केंद्रीय भूमिका में है। फ़िल्म में खेसारी एक ऐसे कुली बने हैं, जो हर समय लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे भी भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव गोविंदा के बहुत बड़े फैन है वो अपने बचपन में सबसे ज्यादा फिल्में गोविंदा का ही देखा करते थे। फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट, मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय आदि है। फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित, निर्माता सुरेंदर प्रसाद, छायांकन एन.सर्वांनान,डांस मास्टर कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता, गीत प्यारे लाल यादव आजाद श्याम, लेखक मनोज के.कुशवाहा,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *