खेसारीलाल को काजल ने कहा – ‘बलम जी लव यू’


August 15, 2018

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग काजल राघवानी आज अचानक से भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में चर्चे में आ गईं। वो भी इस वजह से कि काजल राघवानी को खेसारलाल यादव भैंस चराने वाले लुक इतना पसंद आ गया कि उन्‍होंने साफ – साफ कह दिया – ‘बलम जी लव यू’। दरअसल आज मुंबई में काजल – खेसारीलाल अभिनीत भोजपुरी फिल्‍म ‘बलम जी आई लव यू’ का फर्स्‍ट लुक आज आउट कर दिया गया है। इसमें खेसारीलाल भैंस की सवारी करते नजर आ रहे हैं और काजल उनके पीछे डांस करती नजर आ रही हैं। खबर है कि फर्स्‍ट लुक आउट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जो काफी आकर्षक है।

मालूम हो कि खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की ऑन स्‍क्रीन जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद आती है। इसलिए निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने उनकी जोड़ी को नये तरीके से फिल्‍म ‘बलम जी लव यू’ में लेकर आ रहे हैं। यह फिल्‍म इस दशहरे रिलीज होगी। फिल्‍म की कहानी सामाजिक मनोरंजन वाली है, जो बेसिकली पहलवान की कहानी है। यह कहानी सलमान खान की सुल्‍तान से थोड़ी बहुत मिलती – जुलती है।

श्रीरामा प्रोडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘बलम जी लव यू’ के निर्माता सीमा देवी रूंगटा और सह निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं, जिनका कहना है कि ये तो अभी पोस्‍टर है। अभी तो फिल्‍म से जुड़ी और भी कई नई चीजें आने वाली है, जो दर्शकों में फिल्‍म का फीवर बढ़ायेगी। यह फिल्‍म कई मायनों में खास है। इसमें खूबसूरत अक्षरा सिंह आईटम नंबर करती नजर आयेंगी, जबकि लंबे समय बाद स्‍मृति सिन्‍हा बड़े पर्दे पर खेसारीलाल यादव के साथ इस फिल्‍म में नजर आयेंगी। शुभी शर्मा भी फिल्‍म में दिखेंगी, जिन्‍होंने अभी हाल ही में एक गाने की शूटिंग की है। इन दोनों के अलावा फिल्‍म में अक्षरा सिंह और स्‍मृति सिनहा के साथ देव सिंह भी गेस्‍ट एपीयरेंस में नजर आयेंगे।

बता दें कि फिल्‍म ‘बलम जी लव यू’ के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, स्‍मृति सिन्‍हा, अक्षरा सिंह के अलावा संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे, किरण यादव, अशोक समर्थ भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। कार्यकारी निर्माता आरपी बल, संयोजक रज्जू अंसारी हैं। सिनेमेटोग्राफर सरफराज खान, कला निर्देशक नजीर शेख, एक्शन अंडलीब पठान का है। लिरिक्‍स प्‍यारेलाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह व म्‍यूजिक ओम ओझा का है। फिल्‍म में डांस मास्‍टर कानू मुखर्जी,राम देवन और रिकी गुप्‍ता हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *